China Taiwan Dispute: China ने US को दी चेतावनी, Taiwan पर बाहरी दखल बर्दाश्त नहीं | वनइंडिया हिंदी

2021-10-09 816

Amidst the growing dispute between China and Taiwan, Chinese President Xi Jinping has said that Taiwan should be included in China. Jinping said that he wanted to include Taiwan in China peacefully, but he would not back down if he felt the need to use military force.The President of China has also said during this time that no country has the right to speak in their internal issue and they will not tolerate any kind of interference.

China and Taiwan में बढ़े विवाद के बीच Chinese President Xi Jinping ने ताइवान को चीन में शामिल करने की बात कही है। जिनपिंग ने कहा कि वो Taiwan को शांतिपूर्ण तरीके से China में शामिल करना चाहते हैं, लेकिन अगर उन्हें सैन्य बल के इस्तेमाल की जरूरत महसूस हुई तो वह इससे भी पीछे नहीं हटेंगे। चीन के राष्ट्रपति ने इस दौरान यह भी कहा है कि किसी भी देश को उनके आंतरिक मसले में बोलने का अधिकार नहीं है और वह किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त भी नहीं करेंगे।

#China #Taiwan #XiJinping

Videos similaires